स्वाईन फ्लू को लेकर आईजीएमसी शिमला ने जारी की एडवाजरी,बुखार के लक्षण में अस्पताल में करवाएं जांच – डॉ जनक राज.

रोजाना24,शिमला : स्वाईन फ्लू के दो मामले आए सामने.आईजीएमसी में स्वाईन फ्लू की दवाई का स्टॉक लोग सरकार के निर्णयों पर रखें भरोसा.

प्रदेश में स्वाईन फ्लू क नयेे मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी से डर का माहौल बन रहा है.स्वाईन फ्लू के नये मामले आईजीएमसी शिमला में जांच के दौरान सा ने आए हैं.स्वाईन फ्लू के मामले सामने आने के तुरंत बाद आईजीएमसी ने हैल्थ एडवाईजरी जारी कर दी है.जिसमेंं स्वाईन फ्लू होने के कारणों,लक्षणों,बचाव व उपचार की जानकारी दी गई है.संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि स्वाईन फ्लू की यह बीमारी एक वायरस से फैलती है.यह वायरस संक्रमित रोगी से अन्य लोगों में भी फैल सकता है इसके लक्षणों की जांच करने से ही इस बीमारी का पता चल सकता है.इसलिए खांसी,सिर दर्द,कमजोरी या थकान,मांस पेशियों और जोड़ों में दर्द,गले में खराश,नाक बहन या बुखार की स्थिति में घर में उपचार लेने के बजाए अस्पताल मैं जांच करवाएं. इसके संक्रमण से बचने के लिए खांसते या छींकते वक्त टिश्यू पेपर से ढककर रखें हाथों को साफ करने के लिए सैनेटाईजर का प्रयोग करें.उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में स्वाईन फ्लू की दवाई का पर्याप्त भंडार है.उन्होने कहा कि लोगों स्वाईन फ्लू को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते वर्ष आईजीएमसी शिमला में 246 मरीजों की जांच में 03 मरीजों में स्वाईन फ्लू पाया गया था जबकि इस वर्ष के प्रथम माह में ही 57 मरीजों के परीक्षण में स्वाईन फ्लू के 02 मामले दर्ज किए गए हैं.