Site icon रोजाना 24

डिबकेश्वर महादेव नुआले में भरमौर से पहुंचे गद्दी समुदाय के हजारों लोग.

रोजाना24,कांगड़ा : कांगड़ा जिला के नूरपुर स्थित डिबकेश्वर महादेव मंदिर में शिव भूमि सेवा दल समिति भरमौर ने बीती रात शिव नुआले का आयोजन किया.नुआले में रात भर ऐंचली गायन से शिव गुणगान चलता रहा.इस दौरान इस मंदिर प्रांगण में भरमौर क्षेत्र के सम्बंधित गद्दी समुदाय के हजारों लोग भगवान शिव के इस अनुष्ठान में भाग लेने के लिए पहुंच गए.समिति अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि रात्री नुआले के बाद आज सुबह भंडारे का आयोजन किया गया.

नुआले में गद्दी समुदाय के बहुत से महिला पुरुष अपने पारम्परिक परिधान में पहुंचे थे.जिन्होंने शिव ऐंचली गायन पर रात भर नृत्य किया.उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चम्बा,कांगड़ा ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न भागों में नौकरी कर रहे गद्दी समुदाय के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.सुबह पांच बजे शिव माला का प्रसाद शिव अनुयायियों में वितरित किया गया.समिति के इस छठे वार्षिक नुआले में कांगड़ा जिला के भी सैकड़ों स्थानीय शिव भक्तों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई.

समिति महासचिव बलि राम शर्मा ने कहा कि समिति नुआले के माध्यम से भगवान शिव के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.गद्दी जनजातीय लोगों द्वारा अपने ईष्ट भगवान शिव की स्तुति के लिए आयोजित किया जाने वाले प्राचीन अनुष्ठान है.जिसे वे अपनी पुरानी परम्परा के अनुसार ही आयोजित करते हैं.उन्होंने कहा कि भगवान शिव नुआले में पहुंचे सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करेंगे.

Exit mobile version