Site icon रोजाना 24

शिव भूमि सेवा दल कमेटी खडामुख डुबकेश्वर महादेव मंदिर में अर्पित करेगी नुआला.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र से सम्बंधित गैर सरकारी संगठन शिव भूमि सेवा दल 20 जनवरी 2019 को माघ महीने के प्रथम रविवार, 7 पृविषटे को कांगड़ा जिला के नूरपुर के सन लाया ली गांव में स्थित डुबकेश्वर महादेव में छठा वार्षिक शिव नुआला डुबकेश्वर महादेव  को अर्पित कर रहे हैं.नुआले के आयोजन के लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.दल के अध्यक्ष संजीव कुमार,उपाध्यक्ष बली राम ने कहा कि शिव भूमि सेवा दल कमेटी खड़ामुख ने वर्ष 2014 में श्री डुबकेश्वर महादेव जी को प्रथम नुआला अर्पण किया था.जिसके बाद कमेटी ने संकल्प लिया कि लगातार प्रति वर्ष माघ महीने के प्रथम रविवार को श्री डुबकेश्वर महादेव जी को शिव नुआला अर्पित किया जाएगा.इस कड़ी में नुआले का छठा वार्षिक आयोजन है.उन्होंने कहा कि शिव नुआला भगवान शिव के प्रति गद्दी समुचित का प्रमुख अनुष्ठान है.वहीं गद्दी समुदाय की धार्मिक एवं संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.कमेटी लगातार शिव नुआला की धार्मिक संस्कृति को संजोए रखने में प्रयासरत है.जिसके लिए कमेटी के कार्यकर्ता लगातार पिछले कई सालों से निजि व सार्वजनिक जगहों पर शिव नुआला का गायन करते आ रहे हैं.कमेटी के सदस्य हर उस जगह नुआला गायन के लिए पहुंच जाते हैं जिस घर में नुआले का आयोजन किया जा रहा हो लेकिन रात्री नुआला गायन करने के लिए कोई न हो.शिव भूमि सेवा दल के प्रयासों को चम्बा व कांगड़ा जिला में काफी सराहा जाता है.

Exit mobile version