रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश न्यास ने चौरासी मंदिर परिसर के दान पात्रों से निकाली दान राशी.चौरासी मंदिर परिसर में दान पात्रों के ताले टूटने की घटना के बाद मणिमहेश अब सक्रिय भूमिका में आ गया है.न्यास ने आज परिसर में स्थापित दानपात्रों से दान राशि निकाल ली.न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि दानपात्रों से अब हर हफ्ते दान राशि निकाली जाएगी जिसके लिए न्यास ने विशेष कमेटी गठित की है.जिसके अध्यक्ष तहसीलदार होंगे व समिति में न्यास के सदस्य व सम्बन्धित मंदिर के प्रतिनिधि,उपमंडलाधिकारी व तहसील कार्यालय के एकाउंटेंट,व सर्कल का पटवारी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे.यह समिति हर सोमवार को वीडियो कैमरे की निगरानी में दान पात्र से दान राशि निकालकर गिनती करेगी.जिसे न्यास के बैंक खाता में जमा करवाया जाएगा.
अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी ने कहा कि आज दानपात्रों से कुल पंद्रह हजार उनतालीस रुपये प्राप्त हुए हैं.प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम न्यास के प्रति भरोसा बनाए रखने में मदद कर सकता है.