Site icon रोजाना 24

अस्पताल सड़क मार्ग से वर्फ हटाने का नहीं हुआ प्रयास…मरीज निराश.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के कबायली क्षेत्र भरमौर में हिमपात के बाद लोगों की समस्याएं एक दम से बढ़ गई हैं.पानी की पाईपें जमने से परेशान लोगों की समस्या तो जैसे तैसे हल हल हो रही है लेकिन मरीजों को अस्पताल तक पहुंचानेे में लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जैसे तैसे मरीज घर से भरमौर मुख्यालय तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन मुख्य बाजार से निकलते सड़क मार्ग पर जमी वर्फ पर फिसलन के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है.सुबह पैट्रोलिंग पर निकले पुलिस वाहन को भी इस मार्ग से वापिस लौटना पड़ा.

लोनिवि भरमौर कर्मचारियों ने इससे पूर्व हुए हिमपात के बाद वर्फ जमी सड़क पर रेत बिछाकर फिसलन कम करने का प्रयास किया था लेकिन शनिवार रात को हुए ताजा हिमपात के बाद विभाग ने इस आवश्यक सड़क मार्ग से वर्फ हटाने का प्रयास नहीं किया है.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि अस्पताल के एम्बुलेंस वाहन मुख्य सड़क मार्ग पर ही रखे गए हैं ताकि मरीजों को मुख्य मार्ग तक तो पहुंचाया या यहां से क्षेत्रीय अस्पताल तक ले जाया जा सके.

लोगों ने लोनिवि से मांग की है कि इस सड़क मार्ग की उपयोगिता को देखते हुए इसपर यातायात बहाल रखा जाए.

Exit mobile version