हिमपात के बाद कभी धूप कभी छांव.

रोजाना24,चम्बा : बीती रात प्रदेश के कबायली क्षेत्रों भरमौर व पांगी में सामन्य हिमपात हुआ.यह हिमपात ऊपरी पहाड़ी भागों में एक से दो फुट तक व निचले भागों में चार से आठ इंच तक दर्ज किया गया है.हिमपात के बाद भरमौर मुख्यालय में यातायात पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है.लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण सड़क मार्ग से वर्फ हटाने के कार्य में जुट गया है.

रात को हुए हिमपात के बाद क्षेत्र में कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी और हिमपात होने सी सम्भावना है.भरमौर प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों को खराब मौसम की सम्भावना के मद्देनजर चौकस रहने की सलाह दी है.