Site icon रोजाना 24

भरमौर शिक्षा खंड में कविता रही टॉपर !

हि.प्र.स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में रावमापा (कन्या) की छात्रा कविता ने भरमौर शिक्षा खंड में प्रथम स्थान हासिल किया है.

इस शिक्षा खंड के तेरह स्कूलों के छात्र छात्राओं ने दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दी थी.जिसमें रावमापा कन्या भरमौर की छात्रा कविता ने 631 अंक प्राप्त कर भरमौर शिक्षा खंड में पहला स्थान हासिल किया है.630 अंक प्राप्त कर निजि स्कूल की छात्रा अकांक्षा शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया है.तृतीय स्थान राउवि सियूंर के रिशु शर्मा ने 629 अंकों के साथ प्राप्त किया है.

रोजाना24 ने भरमौर शिक्षा खंड के स्कूलों के प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों की जानकारी आपके लिए एकत्रित की है.

रावमापा भरमौर (कन्या)-

प्रथम स्थान कविता प्राप्तांक 631.

द्वितीय स्थान तब्बू प्राप्तांक 585.

तृतीय स्थान पारुल प्राप्तांक 561.

रावमापा भरमौर-

प्रथम स्थान दीपक,प्राप्तांक 511.

द्वितीय स्थान तरुण जरयाल,प्राप्तांक 446.

तृतीय स्थान विजय,प्राप्तांक 421.

श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक स्कूल भरमौर-

प्रथम स्थान श्रेया ठाकुर,प्राप्तांक 586.

द्वितीय स्थान तेजस्वी,प्राप्तांक 582.

तृतीय स्थान पल्लवी,प्राप्तांक 553.

रावमापा खणी-

प्रथम स्थान गणेश,प्राप्तांक 623 .

द्वितीय स्थान शीतल,प्राप्तांक 536.

तृतीय स्थान राखी,प्राप्तांक 525.

राउवि सियूंर –

प्रथम स्थान रिशु, प्राप्तांक 629 .

द्वितीय स्थान अश्वनि कुमार,प्राप्तांक 600 .

तृतीय स्थान मोनिका,प्राप्तांक 531 .

रावमापा औरा –

प्रथम स्थान प्रिया, प्राप्तांक 514 .

द्वितीय स्थान साहिल,प्राप्तांक 513 .

तृतीय स्थान मनु ,प्राप्तांक 482 .

रावमापा चोबिया –

प्रथम स्थान सचिन, प्राप्तांक 547 .

द्वितीय स्थान नेहा,प्राप्तांक 527 .

तृतीय स्थान आंचल,प्राप्तांक 504 .

रावमापा दुर्गेठी – 

प्रथम स्थान गामिनी,प्राप्तांक 596 .

द्वितीय स्थान अभिनव,प्राप्तांक 565 .

तृतीय स्थान विशाल ,प्राप्तांक 535 . 

राउवि घरेड़ –

प्रथम स्थान पल्लवी,प्राप्तांक 559 .

द्वितीय स्थान आशीष, प्राप्तांक 519 .

तृतीय स्थान लवेश,प्राप्तांक 484 .

राउवि शठली –

प्रथम स्थान शिवानी शर्मा,प्राप्तांक 585 .

द्वितीय स्थान लक्ष्मी, प्राप्तांक 569 .

तृतीय स्थान मनीष ,प्राप्तांक 562 .

राउवि बड़ग्राम –

प्रथम स्थान सन्नी दयोल,प्राप्तांक 506 .

द्वितीय. स्थान त्रिलोक कुमार,प्राप्तांक 478 .

तृतीय स्थान संजीव कुमार,प्राप्तांक 472 .

नोट -: सूचि में कुगति,मांधा व पूलिन स्कूलों के परिणाम शामिल नहीं हैं.

Exit mobile version