Site icon रोजाना 24

एनएचएआई ने ब्लास्टिंग कर बंद रखा भरमौर खड़ामुख राष्ट्रीय उच्च मार्ग का हिस्सा !

रोजाना24,भरमौर :- दो दिन पूर्व हुए हिमपात के बाद भरमौर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है.क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग तो बंद हैं ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है.हिमपात के कारण पहले दो दिन खड़ामुख भरमौर मार्ग पर नहीं चल पाईं.आज जबकि सुबह लाहल से चम्बा के लिए बसें निकल रही रही थीं तो एनएच ने दोपहर तीन बजे के करीब लाहल खड़ामुख सड़क वाले हिस्से में ब्लास्टिंग कर इस मार्ग पर यातायत ठप्प कर दिया.जिस सड़क मार्ग पर घंटों वाहनों की कतारें लगी रहीं.पिछले तीन दिनों से बसें भरमौर बस अड्डा तक नहीं पहुंची हैं.यात्रियों को बस में चढ़ने के लिए भरमौर से लाहल व खड़ामुख तक टैक्सियों के माध्यम से यात्रा करनी पड़ रही है.

बाधित स्थल पर यात्रियों ने एच एच अधिकारियों से ब्लास्टिंग के संदर्भ में पूछा तो उन्हें कहा गया कि निर्धारित समयावधि में ब्लास्टिंग के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है.

वहां मौजूद सवारियों का कहना है कि सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए कार्य करना आवश्यक है लेकिन ब्लास्टिंग के लिए यह समय अनुचित है क्योंकि दोपहर तीन बजे बाद भरमौर मुख्यालय के लिए लम्बे रूट की करीब दर्जन बसें निकलती हैं.बसों के समय पर न पहुंच पाने के कारण दूर दराज के लोगों को रात भर भरमौर मुख्यालय में आश्रय लेना पड़ता है.यात्रियों का कहना है कि ब्लास्टिंग के लिए समय में उचित परिवर्तन किया जाना चाहिए.

इस बारे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि एनएच अधिकारियों को लोगों की सुविधा का ध्यान रख कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version