Site icon रोजाना 24

हिमपात के बाद जनजीवन हुआ प्रभावित.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में हुए हिमपात के बाद स्थानीय लोगों ने घरों से मुख्य मार्ग व सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए रास्ते बनाने व घरों की छतों से वर्फ हटाने का कार्य किया.

वहीं जम चुकी पाईपों को आग से गर्म कर पानी के लिए भी प्रयास करते नजर आए.

इस दौरान विद्युत विभाग भी काफी सक्रिय दिखा विभागीय कर्मचारियों ने खडा़मुख रणुहकोठी सामरा की विद्युत लाईन को फिर से चालु कर दिया.हिमपात के दौरान इस लाईन में बार बार दिक्कत आ रही थी.सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विद्युत लाइन में नई तार डाली गई है.उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी पूरे उपमंडल में हिमपात के दौरान भी विद्युत सेवा बहाल बनाए रखने में सफल रहे हैं.उन्होंने कहा कि कर्मचारी काफी जोखिम उठाकर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version