रोजाना24,भरमौर :- हिमपात के बाद बढ़ी जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों की समस्याएं.
दो दिन के हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.राष्ट्रीय उच्च मार्ग 156 ए खड़ामुख भरमौर पर यातायात पूरी तरह ठप्प है.सड़क पर वर्फ की तह जम जाने के कारण बसें चम्बा से खड़ामुख तक ही पहुंच रही हैं.दोपहर दो बजे तक यही स्थिति बनी रही दोपहर बाद कुछ छोटे वाहनों ने इस मार्ग पर वाहन चलाने की हिम्मत दिखाई.सुबह लोगों को पैदल ही खड़ामुख तक पहुंचना पड़ा.
इसके अलावा भरमौर मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग से भी वर्फ नहीं हटाई गइ है.जिस कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि अस्पताल परिसर के रास्ते से वर्फ हटाकर मरीजों के चलने व बैठने के लिए सुरक्षित बनाई जा रही है.उन्होंने कहा कि अस्पताल की एम्बुलेंस को मुख्य सड़क पर ही खड़ा किया गया है ताकि आपात स्थिति के मरीजों को वहां स्ट्रेचर व अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.
हिमपात के बाद मुख्यालय के तमाम सम्पर्क सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं.
अधिशाषी अभियंता लोनिवि भरमौर इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि पूरे मंडल के सम्पर्क सड़क मार्गों पर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अस्पताल सड़क मार्ग से वर्फ हटाए जाने के कार्य को प्राथमिकता पर रखा गया है.