Site icon रोजाना 24

चम्बा से न्याग्रां जा रही बस पर गिरी चट्टानें, चार लोगों को आई हल्की चोटें !

रोजाना24,चम्बा :- आज दोपहर करीब दो बजे दुर्गेठी खड़ामुख राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हादसा हो गया.चम्बा से न्याग्रां की ओर जा रही हि प्र परिवहन निगम की बस पर चट्टाने आ गिरीं.जिससे बस में बैठी सवारियां घायल हो गईं.बस नं एचपी 73- 4352 जब खड़ामुख टनल के पास पहुंचने वाली थी तो पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टानें उस पर आ दरकीं जिससे बस को काफी नुक्सान हुआ है.बस के भीतर उस वक्त करीब बारह सवारियां मौजूद थीं.जिनमें से चार को हल्की चोटों आई हैं.दुर्घटना के बाद बस वहीं फंस गई है.जबकि सवारियां स्वयं ही सुरक्षित स्थलों की ओर निकल गई हैं.

चट्टानों की टक्कर से बस सड़क के निचले किनारे तक खिसक गई.ईश्वर की कृपा रही अन्यथा बस रावी नदी में गिर जाती.ऐसे में जान माल का खतरा बहुत अधिक होता.

एन एच के सहायक अभियंता वीर सिंह ने कहा कि हिमपात व वर्फ के कारण पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण यह दुर्घटना घटी है.उन्होंने कहा कि उन्होंने जेसीबी मशीन सड़क बहाल करने के लिए मंगवा ली है.

उधर अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने परिवहन निगम को यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी के लिए रवाना किया है.

Exit mobile version