Site icon रोजाना 24

हिमपात जारी,यातायात थमा…समस्याएं शुरू !

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्रों में रुक रुक कर जारी है हिमपात .

हिमाचल प्रदेश में मौसम रात से ही अपने तेवर बदले हुए है.प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में रात से ही रुक रुक कर हिमपात हो रहा है.चम्बा जिला के भरमौर व पांगी जैसे जनजातीय क्षेत्रों में एक फुट तक ताजा हिमपात हो चुका है.भरमौर मुख्यालय में छ: इंच से ज्यादा वर्फ गिरी है.जबकि इसके ऊपरी ग्रामीण भागों में एक फुट से ज्यादा हिमपात हुआ है.

हिमपात के कारण भरमौर मुख्यालय में बसों की आवाजाही बंद हो गई है.क्षेत्र के तमाम सम्पर्क मार्गों पर यातायात बंद है.लोनिवि व एनएचएआई ने सड़क मार्ग से वर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.

वर्फबारी के चलते पांगी घाटी में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घाटी में भरमौर सेअधिक हिमपात होने के कारण  लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.पांगी मुख्यालय किलाड़ में करीब डेढ फुट तक हिमपात हो गया है.पांगी के ऊपरी इलाकों चस्क,भटोरी,हुड्डण,सुराल,परेंगा,सूण,थांदला कुलाल,सुराल में दो फुट तक बर्फ गिरने का समाचार है.

मौसम अभी खराब बना हुआ है.प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह व पुलिस अधीक्षक चम्बा डॉ मोनिका भटुंगरू ने  मौसम को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है.

एसपी चंबा कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले समय में लोगों को भारी वर्षा व वर्फबारी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान लोग स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। गाड़ी ध्यानपूर्वक व धीमी गति से चलाएं, यदि कहीं बर्फ या पानी सड़क पर जमा है तो अचानक ब्रेक न लगाएं। असुरक्षित जगह जैसे नाले, पत्थर गिरने वाले स्थान तथा पेड़ आदि के नीचे से न जाएं । बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न जाएं। अगर घर से बाहर भी निकलना है तो सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। घर में समय पर खाने-पीने की उचित व्यवस्था कर लें।बाहरी क्षेत्रों से जो सैलानी घूमने तथा वर्फ देखने के लिए आते हैं, वह अपने साथ प्रशिक्षत चालक को लेकर चलें। भारी वाहन जैसे पर्यटक बसें आदि को बर्फ वाले स्थान पर लेकर न जाएं। अपने मोबाइल फोन की बैटरी को समय-समय पर चार्ज करते रहें। बंद कमरे में कोयले की अगींठी न जलाएं। बर्फ पर पैदल चलने वाले बहुत सावधानी पूर्वक चलें। किसी भी व्यक्ति को मौसम से संबंधित किसी भी प्रकार की आपदा का सामना करना पड़े तो आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 01899-226950 तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 पर संपर्क करें।

Exit mobile version