रोजाना24,चम्बा : भरमौर मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं के आजकल बुरे दिन चल रहे हैं.प्रशिक्षकों के अभाव में प्रशिक्षण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.संस्थान में कम्प्युटर,पलम्बर,कढ़ाई व ड्रेस मेकिंग के चार ट्रेड चल रहे हैं.लेकिन स्टाफ के नाम पर मात्र कम्पयूटर विषय के ही प्रशिक्षक मौजूद है जबकि यहां प्रधानाचार्य सहित फोरमैन,ड्राइंग,गणित व ड्रैस मेकिंग प्रशिक्षुओं के पद खाली हैं.प्रशिक्षु यहां सिर्फ हाजिरी लगाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.
ड्रेस मेकिंग प्रशिक्षु बिना प्रशिक्षक के ड्रेस बनाना कैसे सीख रही होंगी यह समझना कोई मुश्किल नहीं.
संस्थान के प्रशिक्षुओं का कहना है कि वे इस बारे स्थानीय प्रशासन को खाली पदों के कारण उत्पन हो रही समस्या से अवगत करवा चुका हैं.वहीं स्थानीय विधायक से भी वे इस बारे में बातचीत कर चुके हैं.लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांग की है कि भरमौर स्थित औद्योगिक संस्थान के लिए प्रशिक्षुओं की व्यवस्था करें.ताकि उनका प्रशिक्षण पूरा हो सके.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 अगस्त माह में हुई परीक्षा में पलम्बर ट्रेड के सभी 25 प्रशिक्षु गणित विषय में फेल हो गए थे.जबकि अगले प्रशिक्षण सत्र की परीक्षाएं फिर से सिर पर हैं और प्रशिक्षुओं को विषय के बारे कोई जानकारी नहीं है.संस्थान में 60 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं.अभिभावकों का कहना है कि बिना प्रशिक्षक के यह ट्रेनिंग प्रशिक्षुओं के भविष्य से खिलवाड़ है.
इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने संस्थान से खाली पदों की सूचि सरकार को भेजी है उम्मीद है सरकार इन्हें जल्द भर देगी.