Site icon रोजाना 24

भरमौर में शुरू हुआ हिमपात .

रोजाना24,भरमौर : 

मौसम विभाग के पूर्वानुमानुसार हिमाचल के पहाड़ीक्षेत्रों में 04,05 व 05 जनवरी को हिमपात होने की  सूचना जारी की गई थी.लेकिन चार जनवरी को मात्र ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ जबकि शेष पहाड़ी क्षेत्र के आसमान में बादल छाए रहे.

लेकिन मौसम ने आज अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.चम्बा जिला के भरमौर व पांगी में हिमपात शुरू हो गया है.हिमपात भरमौर मुख्यालय के साथ साथ निचले ग्रामीण भागों तक पहुंच गया है.

हिमपात के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए सभी बसें मुख्यालय से खड़ामुख की ओर सुरक्षित जगह तक निकल गई हैं.वहीं स्थानीय लोग भी अपने वाहनों को सम्पर्क मार्गों से हटा कर मुख्य चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर ले आए हैं ताकि आवश्यकतापड़ने पर वे इसका उपयोग कर सकें.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थिति को देखते हुए सुरक्षित तरीके व समय पर ही यात्रा करें.व यात्रा के दौरान अपने साथ आवश्यक सामान रख लें.

Exit mobile version