रोजाना24,चम्बा :- हल्के हिमपात के बाद भरमौर क्षेत्र के आसमान से बादल छंट गए हैं.
तापमान में अचानक भारी गिरावट आ गई है हिमपात के दौरान रास्तों व सड़कों पर कीचड़ सख्त वर्फ की सिल्ली बन गईं.पानी की पाईपें अभी जम गईं हैं जिस कारण कुछ घरों के नलों में पानी आना बंद हो गया है.मुख्यालय में हिमपात मात्र एक सेंमी तक ही दर्ज किया गया है.जबकि ऊपरी ग्रामीणी भागों में यह दो से पांच इंच तक दर्ज किया गया है.मौसम विभाग ने अभी 6 जनवरी तक हिमपात होने की सम्भावना जताई है.
भरमौर पठानकोट सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी है.विभागीय सहायक अभियंता वीर सिंह का कहना है कि एनएचआईए के कर्मचारी सड़क मार्ग को बहाल बनाए रखने के लिए रात दिन तैयार हैं.
रोजाना24.कॉम हिमपात प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह देता है कि तापमान गिरने के कारण रात के समय पानी की पाईपें जम जाएंगी इसलिए वे अभी आवश्यकतानुसार पानी भरकर रख लें.