ग्रामीण भागों तक उतर आया हिमपात.

रोजाना24,चम्बा :-मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चम्बा जिला के भरमौर व पांगी क्षेत्र के ग्रामीण भागों में हिमपात शुरू हो गया है.सुबह से रुक रुक कर हो रही वर्फबारी ऊपरी पहाड़ियों तक ही सीमित थी लेकिन दोपहर तीन बजे हिमपात ने तेजी से कबायली भूभाग के निचले ग्रामीण भागों को छू लिया है.

अब पूरे क्षेत्र में हिमपात शुरू हो चुका है.खबर लिखे जाने तक भरमौर मुख्यालय में वर्फ की तह तो नहीं जमी थी लेकिन उपमंडल के ऊपरी भागों के गांवों मलकौता,खुंड,म्हौण,कुगति,बलमुईं,चोबिया आदि में दो इंच तक हिमपात हो चुका है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की स्थानीय टीमों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.