Site icon रोजाना 24

धीमे धीमे ग्रामीण भागों की ओर बढ़ रहा है हिमपात.

रोजाना24,भरमौर :– भरमौर क्षेत्र के ऊपरी भागों में हिमपात हुआ शुरू.

मौत.विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप आज भरमौर क्षेत्र में हिमपात शुरू हो गया है.क्षेत्र में रात भर तेज हवाएं चलती रहीं.अनुमान है कि हिमपात चम्बा जिला मुख्यालय तक हो सकता है.भरमौर प्रशासन ने भी लोगों को भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि हिमपात के दौरान सड़कों पर फिसलन बढ़ने व पहाडों से चट्टाने गिरने का जोखिम बना रहता है इसलिए बेहद आवश्यक परिस्थितियों में ही लम्बी दूरी की यात्रा करें.व यात्रा के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखें.

भारी हिमपात की बढ़ती सम्भावना के कारण क्षेत्र के बागवानों किसानों कुछ राहत महसूस करते नजर आ रहे है.बागवानों के अनुसार क्षेत्र में हिमपात के नाम पर अब तक एक वर्फ की फुहार ही हुई है.जबकि सेब की पैदावार के लिए भारी हिमपात के साथ लम्बा ‘चिलिंग पीरियड’ भी चाहिए.

Exit mobile version