धुंधली रोशनी से नहीं मिल रही थी निजात, एनएसएस कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया हाथ !

रोजाना24,चम्बा :- एनएसएस के सहयोग से बढ़ेगी परेल के बल्बों में रोशनी.

चम्बा जिला मुख्यालय के साथ ही सटे परेल नामक स्थान के गलू मुहल्ला में बिजली की कम वोल्टेज से यहां के सैकड़ों लोग परेशान हैं.वोल्टेज कम होने के कारण बच्चों को पढ़ाई भी ढंग से नहीं हो पाती तो वहीं सामान्य घरेलु कार्यों के लिए भी रोशनी पर्याप्त नहीं है.

लोगों ने समस्या के निवारण के लिए वार्ड सदस्य रवि भारद्वाज से गुहार लगाई तो उन्होंने विद्युत विभाग से कम वोल्टेज का मामला उठाया.विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उक्त क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए एक बिजली का खम्भा लगाए जाने की आवश्यकता ताकि विभाग विद्युत लाइनों में तकनीकी बदलाव कर सकें.लेकिन विभाग के पास खम्भा ले जाने के लिए कर्मचारियों की कमी है.

विभाग के तर्क पर रवि भारद्वाज ने हिम्मत नहीं हारी और राजकीय महाविद्यालय चम्बा के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी से इस संदर्भ में सहायता मांगी.समाज सेवा के तहत राष्ट्र सेवा जुटे इस संगठन के स्वयं सेवियों ने मिलजुलकर तुरन्त बिजली के खम्भे को गलू मुहल्ले तक पहुंचा दिया.विद्युत विभाग अब जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या को सुलझा लेगा.

वार्ड सदस्य रवि भारद्वाज ने महाविद्यालय चम्बा के एनएसएस कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम अधिकारी का इस सहयोग के लिए आभार जताया.