शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहली से नवम कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम हुए घोषित.

रोजाना24,भरमौर :- शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों शामिल भरमौर क्षेत्र के स्कूलों  मेें आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए.वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के छठी कक्षा में साहिल शर्मा 71 फीसदी अंक लेकर प्रथम व अमित कुमार 66.8 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.कक्षा सात के लिए गोविंद ठाकुर 96.5 फीसदी अंक लेकर प्रथम व गोनिक सन्याल 90.7 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.कक्षा आठ के लिए नवजोत सिंह 77.4 फीसदी अंक लेकर प्रथम व नवीन कुमार 64.6 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.कक्षा नवम के लिए मनीष कुमार 700 में से 537 अंक लेकर प्रथम स्थान पर व मोहित शर्मा 510 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

नवम कक्षा में कुल अड़तालीस में से ग्यारह विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए हैं.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छठी कक्षा की कविता प्रथम,बेबी दा वित्तीय व स्नेहा तृत्तीय स्थान पर रही.सातवीं कक्षा में दिव्य भारती प्रथम,भवानी द्वित्तीय व मधुबाला तृत्तीय स्थान पर रही.आठवीं कक्षा में भानु प्रिया प्रथम,नंदिनी द्वित्तीय व महक तृत्तीय स्थान पर रही.नवम कक्षा में रिया व मानसी प्रथम,सपना द्वित्तीय व रितिका तृत्तीय स्थान पर रही .इस स्कूल की नवम कक्षा में कुल 41 छात्राओं में से मात्र चार छात्राएं अनुतीर्ण रहीं.

जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल की प्रथम कक्षा में अनन्य शर्मा व अथर्व ठाकुर 99.5 फीसदी अंकों के साथ प्रथम व सूजल ठाकुर 96.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.दूसरी कक्षा में आरव 99.5 फीसदी अंकों के साथ प्रथम व मन्नत शर्मा 99 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.तीसरी कक्षा में महेश कपूर 98.75 फीसदी अंकों के साथ प्रथम व ऋद्धिमा 97.75 फीसदी अंकों के साथ द्वित्तीय स्थान पर रही.चौथी कक्षा में वेशाली 99.75 फीसदी अंक लेकर प्रथम व सौयाल 97.75 फीसदी अंक लेकर द्वित्तीय स्थान पर रहे.पांचवी कक्षा में वंशिका 96.87 फीसदी अंक लेकर प्रथम व श्रेया 92.87 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.छठी कक्षा में विशेष जसवाल 98.94 फीसदी अंकों के साथ प्रथम व अर्पिता 97.68 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.सातवीं कक्षा में नंदिनी 92.6 फीसदी अंक लेकर प्रथम व नताशा 87.9 फीसदी अंक लेकर द्वित्तीय स्थान पर रही.आठवीं कक्षा में खुशबू 95 फीसदी अंकों के साथ प्रथम व अमन कौशल 93.9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.नवम कक्षा में वंश जसवाल 98.28 अंकों के साथ प्रथम व अंशुल 95.28 फीसदी अंकों के साथ द्वित्तीय स्थान पर रहे.

शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के वार्षिक परीक्षा परिणाम में पहली कक्षा सेक्शन ए में आद्विका प्रथम,सारांश द्वित्तीय व ऋद्धिमा तृत्तीय स्थान पर रही.सेक्शन बी में तनीशा प्रथम,अनुष्का द्वित्तीय व परीश तृतीय स्थान पर रहा.दूसरी कक्षा में इरा चौहान प्रथम,शिवांग द्वित्तीय व दिक्षिता तृत्तीय स्थान पर रही.तीसरी कक्षा में शानवी प्रथम,दीपक द्वित्तीय व शिवानी तृत्तीय स्थान पर रहे.चौथी कक्षा ए सेक्शन में कृतिका प्रथम,कनिष्क द्वित्तीय व सारिका तृत्तीय स्थान पर रही.बी सैक्शन में अंशिका प्रथम,नैतिक द्वित्तीय व अंशिका कपूर तृत्तीय स्थान पर रहे.पांचवी कक्षा में अर्जित प्रथम,निवेदिता द्वित्तीय व आर्यन तृत्तीय स्थान पर रहे.छठी कक्षा में अक्षत प्रथम,सक्षम द्वित्तीय व निहारिका तृत्तीय स्थान पर रहे.सातवीं कक्षा में संचिता प्रथम कार्तिक द्वित्तीय व पारुल तृत्तीय स्थान पर रहे.आठवीं कक्षा में लवीश प्रथम,रोहित द्वित्तीय व साक्षी तृत्तीय स्थान पर रहे.नवम कक्षा में अतुल प्रथम,अरंजन द्वित्तीय व पूनम तृत्तीय स्थान पर रहे.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर सुलोचना कपूर व एसएमसी प्रधान इंदू शर्मा ने डिक्शनरी देकर सम्मानित किया.रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य ने बच्चों को आगामी वर्ष में दोगुनी मेहनत करने की सलाह दी.