रोजाना24,भरमौर :- ग्राम पंचायत औरा के सुल्लो तरेला मार्ग पर सडक का मलबा फेंकने से ग्रामीण परेशान.
विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत औरा के सुल्लो गांव के लोगों का कहना है कि ढकोग बन्नी सड़क मार्ग की चौड़ाई कर रहे लोनिवि के ठेकेदार सड़क का मलबा सड़क से नीचे गिरा रहे हैं जिस कारण तरेला सुल्लो पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.सुल्लो निवासी सुरिन्दर कुमार, मुनो देवी,सरोज,सुनो देवी जय कृष्ण सहित अन्य लोगों का कहना है कि वे पिछले तीन माह पैदल मार्ग की समस्या से परेशान हैं.लोगों को रोजमर्रा की चीजें घर तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है.वहीं गांव तक गृह निर्माण सामग्री ढोने के लिए घोड़े खच्चर तक इस मार्ग पर नहीं चल पा रहे.उन्होंने कहा कि ग्रामीण हर रोज स्वयं इस मार्ग को मुरम्मत कर चलने योग्य बनाते हैं. वे पैदल मार्ग पर मलबा न फैंकने के लिए ठेकेदार से भी कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन वह हर बार मार्ग व खेतों में चट्टाने व मिट्टी युक्त मलबा फेंक कर इन्हें खराब कर देता है.उन्होंने लोनिवि व प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक मार्ग को तोड़ने,अवरुद्ध करने व खेत बरबाद करने के इस मामले कार्यवाही कर लोगों को राहत दिलाएं.
इस संदर्भ में लोनिवि सहायक अभियंता एस के धीमान ने कहा कि वे इस बारे में आवश्यक कार्यवाही कर लोगों के रास्ते को सुरक्षित बनाने की व्यवस्था करेंगे.