रोजाना24,भरमौर :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर के प्रशिक्षुओं ने जाना एड्स व एचआईवी में अंतर जाना.राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर में आज विश्व एड्स उन्मूलन सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने प्रशिक्षुओं को जागरूक करते हुए कहा की एड्स के बारे में जानकारी ही एकमात्र दवाई है.इसलिए एड्स के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें.उन्होंने कहा कि एड्स से पीड़ित होना व एचआईवी पॉजिटिव होना दोनों में अंतर है.एचआईवी पीड़ित व्यक्ति भी एक सामान्य जीवन जी सकता है.जिसके लिए उसे आवश्यक नियमों का पालन करना होता है.उन्होंने कहा कि एचआईवी पीड़ित के साथ भेदभाव न करें इससे वह समाज में स्वयं को अलग महसूस करता है .ऐसे में पीड़ित मानसिक तनाव में आ सकता है.
उन्होंने कहा कि एड़स के विषय में जानकारी बच्चे से लेकर बुजुर्गों को होना आवश्यक है इसलिए इस विषय पर अपने परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.
इस अवसर पर आई सी टी सी परामर्शदाता पवन कुमार ने एड्स,एचआईवी एआरटी दवाइयों के विषय में विस्तृत जानकारी दी.एसटीस किशन ठाकुर ने टीबी रोग व एचआईवी पर जानकारी दी.जबकि आई सी टी सी के लैब तकनीशियन देवेन्द्र सिंह ने 48 प्रशिक्षुओं का एचआईवी टैस्ट किया .