'POOR PATIENT TREATMENT FUND' के माध्यम से करें बेसहारा मरीजों की मदद- डॉ जनक राज.

रोजाना24,शिमला :- आईजीएमसी शिमला में अब गरीब व बे सहारा लोगों को भी आसानी से उपचार मिल सकेगा.अस्पताल प्रशासन ने ‘Poor Patient Treatment Fund’ नाम से एक खाता बनाया है जो कि आम लोगों की सहायता से चलेगा. भरातीय स्टेट बैंक में इसकी खाता संख्या 34256228603 है.जिसका IFSC कोड SBIN0004054 है.

आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज का कहना है कि अस्पताल में हर रोज दो से पांच मरीज ऐसे मरीज पहुंचते हैं जिनके पास न कोई पैसा होता व न ही कोई तीमारदार.कई बजुर्ग मरीज अकेले बिना पैसों के दवाई को तरस जाते हैं.जैनेरिक दवाइयां तो उन्हें अस्पताल से मिल जाती हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी आवश्यक दवाइयों के लिए इनके पास कोई पैसा नहीं होता.इनमें बहुत से मरीज अन्य राज्यों के होते हैं.उन्होंने कहा कि इस फंड से स्वस्थ हो चुके उन मरीजों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाती है.मानवता के तौर पर हर इन्सान को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में हर नागरिक का प्रत्यक्ष सहयोग हो इस उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन ने यह बैंक खाता बनाया है ताकि गरीब व बे सहारा मरीजों की सहायता में देश व प्रदेश के लोग भी सहयोग कर सकें.उन्होंने अपील की कि सब लोग अपने सामर्थ्य अनुसार इस फंड में जरूर योगदान करें.