Site icon रोजाना 24

चम्बा की एसपी को राष्ट्रीय सम्मान,मिला 'चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड-2018'.

रोजाना24,चम्बा :- पुलिस अधीक्षक चम्बा मोनिका भटुंगरू को भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार “CHAMPIONS OF CHANGE AWARD-2018” से सम्मानित किया गया है.उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 26 दिसंबर, 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में,अनुकरणीय कार्य,जिले और समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने के लिए अपार योगदान देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया। 

यह पुरस्कार भारत विकास परिषद के सहयोग से भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी की स्मृति में दिया जाता है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ मोनिका का नाम भारत के स्तर पर इस पुरस्कार के लिए न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और अध्यक्ष एनएचआरसी) की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया था,जिसमें सर्वोच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, पूर्व चुनाव आयुक्त श्री एस वाई कुरैशी, पदम विभूषण और राज्यसभा सांसद सोनल मान सिंह,नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव यदुवेंद्र माथुर, पूर्व सीबीआई निदेशक अनिल कुमार सिन्हा और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुभाष घई जूरी सदस्य थे.

एसपी मोनिका को यह सम्मान मिलने के बाद जिला के लोगों में खुशी का माहौल है.लोगों की कहना है कि मोनिका के पदभार सम्भालने के बाद जिला में पुलिस की कार्य प्रणाली में काफी बदलाव आया है अब पुलिस लोगों से सलीके से व्यवहार करती है,वहीं नशे के कारोबार पर सख्ती होने से कई परिवार बर्बादी से बच गए हैं.

Exit mobile version