भरमौर अस्पताल में सीसीटीवी की नजर !

भरमौर के अस्पताल में चिकित्सकों कर्मचारियों को सुबह नौ बजे से पहले लगानी होगी हाजिरी !  

नागरिक चिकित्सालय भरमौर में चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी.स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सालय में देरी से आने व जल्दी भागने वाले कर्मचारी अधिकारियों की अस्पताल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायो मीट्रिक प्रणाली व सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए हैं.चिकित्सालय स्टाफ की हाजिरी पर अब ऑनलाईन स्वास्थ्य निदेशालय की सीधी नजर रहेगी.खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बायोमीट्रिक व सीसीटीवी से चौकसी की व्यवस्था प्रदेश भर के उपमंडल के मुख्य अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं.सीसीटीवी वार्ड के अलावा कार्यालयों सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर नजर रखने के लिए लगाए जा रहे हैं.वहीं बायो मीट्रिक सिस्टम से अस्पताल में कर्मचारियों को सुबह नौ बजे से पहले व शाम पांच बजे के बाद छुट्टी करने पर हाजिरी लगानी होगी.

सरकार द्वारा सीसीटीवी व बायोमीट्रिक सिस्टम के लिए उठाए गए इस पग से चिकित्सकों को शराबी व हुड़दंगियों से निपटने में मदद मिलेगी तो स्वास्थ्य कर्मियों व तीमारदारों क बीच होने वाले विवाद पर भी अहम गवाही मिलेगी. वहीं आम जनता ने भी राहत महसूस की है लोगों का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सक अक्सर लेट पहुंचते थे,व कई बार जल्दी खिसक भी लेते थे जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.जबकि कई बार स्वास्थ्य कर्मी रोगियों व तीमारदारों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे. सरकार के इस फैसले से आम लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है.