रोजाना24,भरमौर :- भरमौर विकास खंड में इन दिनों विकास कार्यों में सम्भावित गड़बड़झाले को लेकर जांच कार्य चल रहे हैं.इसी बीच ग्राम पंचायत उलांसा से जानकारी मिली है कि उलांसा गांव में मनरेगा के तहत स्वीकृत भूमि सुधार के कार्य को किए बिना उसकी मजदूरी भी जारी कर दी गई है.
मामला उलांसा गांव के कर्मचंद के भूमि सुधार के कार्य का है जिसके बारे में उनके पुत्र सत्य पाल बताते हैं कि वर्ष 2017 में उनकी भूमि सुधार का कार्य स्वीकृत हुआ था जिसके लिए मस्ट्ररोल पर जॉब कार्ड धारकों को कार्य दिया गया,इस वर्ष नवम्बर माह को उन्होने काम की स्थिति जानी तो पता चला कि कागजों में कार्य पूरा हो चुका है और इसके कामगारों की पेमेंट भी की जा चुकी है.उन्होंने खंड विकास विभाग से मामले की जांच कर उनके भूमि सुधार कार्य को पूरा करने की मांग की है.
इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान कुशला देवी का कहना है कि वास्तव में कर्मचंद के नाम पर भूमि सुधार का कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है.बल्कि यह कार्य सिंचाई टैंक निर्माण का है.यह किसी प्रकार की साजिस की गई है.
इस बारे में खंड विकास अधिकारी के सी ठाकुर ने कहा कि उनके पास इस बारे में शिकायत नहीं पहुंची है.अगर कोई शिकायत इस बारे मैं आती है तो वे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे.