Site icon रोजाना 24

डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर ने घोषित किया वार्षिक परिणाम

रोजाना24,भरमौर :- .डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018 के लिए आज प्रथम से नवम कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए.

जिसमें एलकेजी कक्षा में दिव्यांशी 98.88% अंकों के साथ प्रथम,98.22% अंकों के साथ रेयांश दि वित्तीय स्थान व 97.11% अंकों के साथ राघव तृत्तीय स्थान पर रहा.यूके जी कक्षा में 100% अंकों के साथ अहाना प्रथम,99.77% अंकों के साथ ईशाना द्वित्तीय स्थान व 99.55% अंकों के साथ सार्थक तृत्तीय स्थान पर रहे.प्रथम कक्षा में 99.6% प्रतिशत अंकों के साथ आगम्य प्रथम,99.3% अंकों के साथ अर्शित द्वित्तीय स्थान पर व 99.1% अंक लेकर अनवी व परिधि तृत्तीय स्थान पर रहीं.द्वित्तीय कक्षा के लिए 99.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर,98.6% अंकों के साथ सक्षम द्वित्तीय स्थान पर व 98.1% अंकों के साथ उत्कर्ष तृत्तीय स्थान पर रहा. तृत्तीय कक्षा ‘ए’ सेक्शन के लिए 99.5% अंकों के साथ प्रथम स्थान,97.9% अंकों के साथ आन्या व मानवी द्वित्तीय स्थान पर व 94.15% अंकों के साथ अर्शिया तृत्तीय स्थान पर रही.’बी’ सैक्शन के लिए 99.6% अंकों के साथ मेधावी प्रथम,97.3% अंकों के साथ सक्षम द्वित्तीय स्थान व 95.3 अंक लेकर यशमिता तृत्तीय स्थान पर रहे.चौथी कक्षा के लिए 98.7% अंकों के साथ हरनव प्रथम,98% अंकों के साथ अजितेश व आदित्य द्वित्तीय स्थान पर रहे व 96.2% अंकों के साथ पूर्वी तृत्तीय स्थान पर रही.पांचवी कक्षा के लिए 99.7% अंकों के साथ अंशिका प्रथम,98.6% अंकों के साथ अंशिका शर्मा द्वित्तीय स्थान पर व 98.4% अंकों के साथ स्वास्तिका तृत्तीय स्थान पर रही.छठी कक्षा के लिए 97.42% अंकों के साथ सुहाना प्रथम स्थान,93.28% अंकों के साथ आर्यन द्वित्तीय स्थान पर व 89.33% अंकों के साथ स्नेहा तृत्तीय स्थान पर रही.सातवीं कक्षा के लिए 97.65% अंक लेकर प्रथम,96% अंकों के साथ कार्तिक द्वित्तीय व 93.74% अंकों के साथ वंशिका तृत्तीय स्थान पर रही.आठवीं कक्षा के लिए 98.35% अंक लेकर शानवी प्रथम,97% अंक लेकर मुकेश द्वित्तीय व 91% अंक लेकर आर्यन शर्मा ने तृत्तीय स्थान हासिल किया.नौवीं कक्षा के लिए 97.7% अंक लेकर अर्श वशिष्ट ने प्रथम, 97.2%अंक लेकर द्वित्तीय व 96.7% अंक लेकर मोनिका ने तृत्तीय स्थान हासिल किया.

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं.उन्होंने कहा कि स्कूल में  शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों ने साल भर मेहनत व लगन से पढाई की है जिसके फलस्वरूप सभी बच्चे अच्छे ग्रेड के साथ पास हुए हैं.उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी.जिससे बच्चों की शिक्षा में और सुधार होगा.बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने स्कूल के अध्यापकों की भी सराहना की.

Exit mobile version