Site icon रोजाना 24

बागवानों ने सीखी सेब की प्रूनिंग.उद्यान विभाग ने बांटे सेब पौधे.

रोजाना24,भरमौर :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में उद्यान एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्याण अभियान  दो के तहत संयुक्त रूप से अभ्यास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें उद्यान व कृषि द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इस अभ्यास प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 के करीब किसानों एवं बागवानों ने भाग लिया इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान एसएस चंदेल ने बगीचों में मौजूद बागवानों को सेब के पौधों की प्रूनिंग कथा कटाई छंटाई और पौधों के तौलिए बनाने की  विधियों के बारे में व सर्दियों के मौसम में किस प्रकार से पौधों की देखभाल की जाए इस बार विस्तार पूर्वक जानकारी मुहैया करवाई । उन्होंने विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न  योजनाओं का भी  जिक्र किया. उन्होंने विशेष कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री मधु विकास योजना तथा मशरूम उत्पादन की विभिन्न तौर तरीकों के बारे में उपस्थित  किसानों व बागवानों को जागरूक भी किया। एस एम एस चंदेल ने बागवानों किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने बगीचे में पारंपरिक व पुराने पेड़ों के स्थान पर नई किस्म के सेब के पौधों को रोपित करें जिसमें मुख्य  रूप से हाई कलर स्ट्रेन वैरायटी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी डॉ विकास कपूर ने इस मौके पर किसानों को विभाग की   कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खेतों की फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोलर फेंसिंग योजना चलाई गई है जिसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है इस मौके पर डॉ विकास कपूर ने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उद्यान विभाग द्वारा इस मौके पर 5 पांच पौधे प्रति बागवान भी उपलब्ध करवाए कथा कृषि विभाग द्वारा किसानों को 1 किलो ग्राम मटर के बीज तथा माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मुफ्त में उपलब्ध करवाएं गए इस प्रशिक्षण शिविर में भरमौर ग्राम पंचायत के प्रधान व जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे।

Exit mobile version