रोजाना24,चम्बा :- तापमान गिरने से भरमौर में जगह जगह पानी जमने से कहीं खूबसूरत आकृृतियां तैयाार हो रही हैं तो कहीं नालों व नालियों का पानी सड़क पर बहकर जम रहा है.पाईपों में पानी जमने से पेयजल की समस्या खड़ी तो चलना भी हुआ दु:श्वार हो गया है.सप्ताह पूर्व हुए हल्के हिमपात के बाद भरमौर उपमंडल में तापमान एकदम लुढ़क गया है.शुन्य से नीचे चल रहे तापमान के कारण क्षेत्र की पेयजल पाईपें फट रही हैं.जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग कर्मी रबड़ की पाईपों से अस्थाई व्यवस्था भी कर रहे हैं.वहीं पाईपों के सॉकेट,युनियन,एलबो जैसे सामान की मांग भी बाजार में बढ़ गई है.रात की ठंड में पाई व
फूटने से छूटे पानी के फव्वारों से सुबह वर्फ की खूबसूरत आकृतियां ऊभर आई हैं.जिन्हें लोग कैमरे मेंं कैद करने व सैल्फी लेकर सोशल मीडिया में प्रदर्शित कर रहे हैं.
नालियों का पानी सड़कों पर बहकर जम रहा है जिससे पैदल चलने वाले लोगों के साथ साथ वाहनों के फिसलने की घटनाएं भी पेश आ रही हैं.हालांकि अभी क्षेत्र में हिमपात कम ही हुआ है इसके बावजूद ठंड ने लोगों को परेशानी में ला दिया है.ऐसे में अब अगर हिमपात होता है तो समस्या बिकराल रूप ले सकती है.