Site icon रोजाना 24

लूणा पुल पर लोगों की चुटकी…विश्व का पहला अदृष्य पुल !

रोजाना24,चम्बा :- चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर स्थित
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की प्रथम ग्राम पंचायत औरा के लिए रावी नदी पर बस योग्य पुल निर्माणाधीन है.2.33 करोड़ से अधिक की लागत में बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य का ठेका चम्बा की देेेेशराज एंड कम्पनी को सौंपा गया था.नाबार्ड के धन से होने वाले इस पुल का निर्माण लोनिवि मंडल भरमौर करवा रहा है.नियमानुसार अप्रैल 2017 में इस पुल का कार्य पूरा हो जाना चाहिए था.लेकिन पुल के नाम पर अभी पुल के किनारे ही तैयार किए गए हैं.जिस कारण पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव के लोग पीठ पर सामान लाद कर प्रतिदिन मीलों सफर करने के लिए मजबूर हैं.
गौरतलब है कि निर्माणाधीन पुल के पास लोनिवि ने पुल की जानकारी देता हुआ एक साईनबोर्ड भी लगा दिया है.जिसमें साफ लिखा है कि स्टील ट्रस से निर्मित होने वाले इस पुल का निर्माण कार्य 23 अक्तूबर 2017 को पूरा कर लिया गया है.
अब वहां से गुजरने वाले लोग सरकार व विभाग पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि ‘यह विश्व का पहला अदृश्य पुल है’जोकि करीब दो वर्ष पूर्व बन चुका है लेकिन लोगों को तब पता चला जब विभाग ने साईन बोर्ड लगाया.
हालांकि इस संदर्भ में विभागीय अधिशाषी अभियंता भरमौर मंडल का कहना है कि साईनबोर्ड में ठेकेदार को कार्य पूरा करने की समयावधि दर्शाई गई है.पुल की स्टील ट्रसों व फैब्रिकेशन का कार्य फैक्टरी में चल रहा है.जल्द ही इन्हें यहां स्थापित किया जाएगा.लेकिन लोग अब विभाग के तर्क मानने को भी तैयार नहीं हैं.लोगों का कहना है कि विभाग ने ठेकेदार को कार्य लटकाने के लिए न तो जुर्माना लगाया है व न ही टैंडर कैंसिल कर नये सिरे से निविदा मांगी है.इतनी लम्बी समयावधि में पुल को दो बार बनाया जा सकता था.

Exit mobile version