Site icon रोजाना 24

सुबह शाम चने की दाल खाने को मजबूर.खाद्य निगम नहीं भेज रहा अन्य दालें.

रोजाना24,चम्बा :- हिप्र खाद्य निगम के तहत डिपुओं में नियंत्रित मुल्य पर दिए जाने वाले राशन सूचि में शामिल तीन दालें भी शामिल हैं लेकिन जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तीन दालों में से मात्र चना दाल ही दी जा रही है.राशन कार्ड धारक जब भी डिपो संचालकों से दालों के बारे में पूछते हैं तो उन्हे बताया जाता है कि चना दाल के अलावा अभी कोई दाल नहीं पहुंची है,अगर चना दाल और चाहिए हो तो वे नि:संकोच ले सकते हैं.

गौरतलब है कि इस जनजातीय क्षेत्र के लोगों को पांच माह के राशन का अग्रिम कोटा जारी किया जाता है.जिसमें बाकि राशन तो तकरीबन पहुंच गया है लेकिन दालों में मात्र चना दाल ही दी जा रही है.लोगों का कहना है कि हर रोज एक ही चना दाल खा खा कर लोग परेशान हो गए हैं.उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि क्षेत्र के लोगों के लिए जल्द अन्य दालों की व्यवस्था की जाए.

इस संदर्भ में जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विजेंद्र नरयाल लोगों के हित से जुड़ी जानकारी देने से टलते रहे.जबकि भरमौर स्थित खाद्य निगम के वितरक ने कहा कि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को लोगों की समस्या के बारे मैं अवगत करवाया गया है.उन्होंने बताया कि भरमौर के गोदाम में चना दाल काफी मात्रा में मौजूद है उपभोक्ता इसे ज्यादा मात्रा में भी प्राप्त कर सकते हैं.

Exit mobile version