Site icon रोजाना 24

हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया.

हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

मंडी की प्रितांजली व अनविक्षा ने छ: सौ नब्बे अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है.
टॉप टैन मारिट सूचि में 58 विद्यीर्थियों ने स्थान बनाया है जिसमें चम्बा जिला के बगढार स्कूल की वंशिता ने 688 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है तो चुवाड़ी के निजि स्कूल के दो विद्यार्थी श्रुति व अनन्य ने 684 अंक लेकर संयुक्त रूप से सातवें नम्बर हैं.

Exit mobile version