रोजाना24,चम्बा :- सड़क के किनारे अक्सर लोग रोजगार चलाने के नजरिए से अस्थाई निर्माण कर लेते हैं और फिर धीरे धीरे यहीं से यातायात सम्बन्धी बाधाएं उत्पन होनी आरम्भ हो जाती हैं.सड़क के किनारे हुए अवैध निर्माणों के कारण कई बार लड़ाई झगड़े भी हो जाते हैं.
ऐसी ही समस्या भरमौर उपमंडल के होली में भी उत्पन हो रही थी.यहां सड़क के किनारे बने चार अवैध निर्माणों को हटाने के लिए लोनिवि भरमौर ने उक्त निर्मित ढांचों पर इन्हें पचहत्तर घंटों में हटाने का नोटिस चिपका दिया है.लोनिवि सहयक अभियंता होली उपमंडल अजय नाग ने यह नोटिस जारी किए हैं.उन्होंने नोटिस के माध्यम से कहा कि सीमा देवी पत्नी रंजीत कुमार तैयारी निवासी,दिनेश कुमार पुत्र सरवण निवासी मझारन व सुरिन्दर कुमार पुत्र पंजाबा राम निवासी गांव मझारन,धर्म चंद कुलेठ निवासी के यह निर्माण हि प्र रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन एक्ट 2002 का उल्लंघन करते हैं.इन निर्माणों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं.लेकिन यह अन्तिम आदेश हैं.अगर इन लोगों ने पचहत्तर घंटों में यह निर्माण स्वयं न हटाए तो विभाग इन्हें स्वयं उखाड़ देगा.11 दिसम्बर को चिपकाए इन नोटिस द्वारा जारी डेड लाईन अनुसार 14 दिसम्बर के बाद यह निर्माण यहां नहीं दिखेंगे.वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि जिन लोगों को अवैध निर्माण हटाने के नोटिस दिए गए हैं क्या वे कोई तर्क पेश कर इन निर्माणों को हटाने से रोक लगा पाते हैं. या नहीं वहीं ऐसे अन्य निर्माणों पर भी लोनिवि ऐसी ही कार्यवाही कर रहा है या नहीं.