रोजाना24,चम्बा :- मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार भारी हिमपात का इन्तजार कर रहे भरमौर क्षेत्र के लोगों को मौसम ने हल्के हिमपात का तोहफा दिया है.बीती रात भरमौर क्षेत्र के ऊपरी ग्रामीण भागों व मुख्यालय में हल्का हिमपात दर्ज किया गया है.मुख्यालय में तीन सेंमी.व ऊपरी ग्रामीण भागों मलकौता,खुंड,कुगति,म्हौण में चार इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है.हिमपात के बाद पूरे उपमंडल में तापमान शुन्य से सात डिग्री नीचे लुढ़क गया है.
हिमपात के बावजूद मुख्य राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर यातायात सुचारू रूप से जारी है.जबकि कुछ सम्पर्क मार्ग वर्फ जमने के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं.