Site icon रोजाना 24

उच्च कक्षाओं की किताबें स्कूलों में पहुंची,प्राईमरी की बुक डिपो में भी नहीं !

रोजाना24,चम्बा :- शीतकालीन अवकाश वाले अप्पर एलिमेंटरी स्कूलों में पहुंची किताबें,प्राथमिक स्कूलों को अभी इंतजार.चम्बा जिला के शीत कालीन अवकाश वाले स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई किताबों की कमी के कारण बाधित न हो इसलिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इव स्कूलों के लिए किताबों की आपूर्ति शुरू कर दी है.बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के लिए एक दिसम्बर से ही किताबें भेजने की शुरूआत कर दी है.भरमौर स्थित किताब भंडार केंद्र से अप्पर एलिमेंटरी कक्षाओं की किताबें हर स्कूल तक पहुंच गई हैं.बीआरसी गरोला सुशील शर्मा ने कहा कि उनके शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले सभी अट्ठारह स्कूलों में किताबें पहुंचा दी गई हैं.छात्र छात्राएं परीक्षा परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यह किताबें हासिल कर सकते हैं.स्कूल उधर भरमौर शिक्षा खंड के बीआरसी केवल सिंह ने कहा कि उनके शिक्षा खंड के सभी बीस स्कूलों में किताबें पहुंचा दी गई हैं.

अप्पर एलिमेंटरी कक्षाओं के नये शैक्षणिक सत्र के लिए भले ही किताबें पहुंच गई हों लेकिन पहली से पांचवी तक की कक्षाओं की किताबें अभी भरमौर डिपो पर नहीं पहुंची हैं जिस कारण हिमपात से पहले इन्हें स्कूलों तक पहुंचाने की चुनौती खंड शिक्षा विभाग के समक्ष खड़ी हो गई है.खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गरोला नीना देवी ने कहा कि वे भरमौर स्थित बुक डिपो से लगाकर सम्पर्क बनाए हुए हैं लेकिन अभी वहां किताबें नहीं पहुंची हैं.गरोला के साथ साथ भरमौर शिक्षा खंड के प्राथमिक स्कूलों  की किताबें भी पहुंचने के कारण विभागीय अधिकारी परेशान दिख रहे थे.गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा भरमौर क्षेत्र में इस समय हिमपात की चेतावनी जारी की गई है.पूर्वानुमान अनुसार अगर हिमपात हो गया तो विभाग को किताबें स्कूलों तक पहुंचाने में दिक्कत पेश आने वाली है.क्योंकि जहां बड़ी कक्षाओं के स्कूलों तक वाहनों की पहुंच रहती है वहीं यह छोटी कक्षाओं वाले प्रारम्भिक स्कूल दूर दराज गांवों में स्थित हैं.हिमपात के बाद जहां किताबें पहुंचाना चुनौती बन जाता है.

खंड प्रऱम्भिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आगामी एक दो दिनों में किताबों की खेप पहुंचने की सम्भावना है.

Exit mobile version