Site icon रोजाना 24

एसएफआई ने रावमापा भरमौर में करवाई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता.

रोजाना24,भरमौर :- आज दिनांक 11 दिसंबर 2018 को एस एफ आई इकाई भरमौर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय भरमौर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई.प्रतियोगिता में करीब 200 छात्रों ने भाग लिया.एसएफआई कैम्पस अध्यक्ष रामपाल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि चंबा जिला के सभी स्कूल और कॉलेज में इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवा जा रही हैै.उन्होंने कहा कि एसएफआई एक प्रगतिशील जनवादी और वैज्ञानिक सोच रखने वाला छात्र संगठन है. यह स्टडी एंड स्ट्रगल के नारे के जिले के छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवा रही है.इस प्रतियोगिता का आयोजन में भरमौर महाविद्यालय के एसएफआई के पदाधिकारियों रामपाल,रितु शर्मा,अनिल कुमार,अजय,विक्रमजीत,मंजू,व मजीना ने योगदान दिया.

Exit mobile version