Site icon रोजाना 24

स्कूल से नदारद पांच अध्यापकों को भरमौर प्रशासन ने जारी किया नोटिस

रोजाना24,चम्बा :- स्कूलों से गायब रहने वाले पांच अध्यापकों को निकला प्रशासन का नोटिस.

बीते कुछ दिनों से भरमौर प्रशासन ने स्कूलों में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए औचक निरीक्षणों का सिलसिला शुरू किया है.जिस दौरान कई अध्यापक स्कूलों से बिना पूर्व सूचना के गायब पाए गए थे.

औचक निराक्षण के दौरान रावमापा के प्रधानाचार्य रमेश,इसी स्कूल के डीईपी राम नाथ,राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला तुन्दाह के मुख्य शिक्षक शाम सिंह,राउवि कुगति के मुख्याध्यापक प्रीतम चंद,रा.उच्च विद्यालय शठली के मुख्य अध्यापक जोगिन्दर ठाकुर अनुपस्थित पाए गए थे.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने स्कूलों में अनुपस्थित वाले इन अध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि शिक्षा बच्चे व देश के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है.जिनकी शिक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता वैसे भी सरकार ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार दे रखा है.तनख्वाह लेने के बावजूद अगर अध्यापक स्कूल नहीं जा रहे तो उन्हें नौकरी छोड़ देनी चाहिए.उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबन्धन समितियों व अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित व शैक्षणिक गतिविधिओं पर नजर रखें.ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके.उन्होंने नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब स्पष्टीकरण के बाद आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी.उन्होंने कहा कि अभी तो स्कूलों में शैक्षणिक स्तर समाप्त हो गया है लेकिन आगामी सत्र में हर स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति के साथ साथ गुणात्मक शिक्षा पर

एडीएम भरमौर की कार्यवाही से असर अब यह हुआ है कि फरलु मारने वाले अध्यापक अब स्कूलों में नजर आने लगे हैं.अभिभावकों ने भी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की इस कार्यवाही के लिए प्रशंसा की है.

Exit mobile version