Site icon रोजाना 24

तेज हवाओं ने टैंट गिराया,नहीं गिरा पाई युवाओं का हौसला.

रोजाना24,भरमौर :- राजकीय महाविद्यालय भरमौर के केन्द्रीय छात्र संघ ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिक समारोह.

क्षेत्र भरमौर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज अपना केंद्रीय छात्र संघ का वार्षिक सामरोह हैलिपैड में मनाया.समारोह के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्रचार्य मोहिन्दर पॉल रहे.

समारोह का आरम्भ प्रियंका के सरस्वती वंदना से हुआ जिसके बाद महाविद्यालय सत्र छ: की छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा कर पुरी सभा को नाचने पर मजबूर कर दिया.अभिषेक के एकल गायन व ‘बस अब बहुत हुआ’ नामक शीर्षक पर हुई नाटिका ने सबको समाज के नैतिक मुल्यों पर सोचने को विवश किया.कृतिका व साथियों का समूह गान,मोनिका व साथियों का मिश्रित नृत्य,अंजू व साथियों का राजस्थानी नृत्य,अनिल की टीम द्वारा ‘नशा’ परिवार की दुर्दशा,प्रियंका का क्लासिक नृत्य के बाद पूजा की टीम द्वारा प्रस्तुत किए गद्दी नृत्य के दौरान छात्रों के साथ साथ वहां मौजूद अन्य लोग भी नाचने लगे.मंच संचालन कर रहे अभिषेक व सरिता ने वर्फीले मौसम की सर्दी के बावजूद अपनी एंकरिंग से दर्शकों को मंच पर जोड़े रखा.

भरमौर स्थित हैलिपैड में मनाए इस समारोह के दौरान मौसम खराब हो गया.हल्के हिमपात के साथ तेज हवा चलने लगी जिससे समारोह आयोजन के लिए लगाया गया टैंट वहां मौजूद छात्रों पर गिर पड़ा.उस वक्त छात्र छात्राएं सांस्कृृृृतिक प्रस्तुतियां दे रहे थे.इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.छात्रों ने जल्द स्थित को सम्भाल कर कार्यक्रम पूरा किया.

इस अवसर पर उपस्थित मुख्यातिथि एवं महाविद्यालय प्रचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम के अंत में सीएससीए अध्यक्ष मीना कुमारी ने समारोह में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

Exit mobile version