फिर टूटा बिजली का कहर,गनीमत यह रही कि वक्त सुबह का था .

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर उपमंडल में बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायतें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं.आज तो एक बड़ा हादसा होने से बच गया.ग्राम पंचायत ग्रीमा के रहैला गांव में लेखराज के घर के बाहर से गुजरती हाई टेंशन  केबल में स्पार्किंग हो गई जिससे वहां लकड़ी के घर की छत में लगी लकड़ी ने आग पकड़ ली.चूंकि स्पार्किंग सुबह करीब दस बजे हुई जिस दौरान गांव के लोग भी घटना स्थल के आसपास ही थे.रहैला गांव के लेखराज ने कहा कि विद्युत विभाग ने ग्रीमा दिनका की हाई टैंशन तारें उनके घर के उपर से निकाली हैं.जिनका एक जोड़ उनके घर के पिल्लर के पास बनाया है जिसमें स्पार्किंग हुई है.जिससे उनके घर को आग लग गई थी लेकिन उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बिजली की तारों को काटकर आग को समय रहते बुझा दिया.उन्होंने कहा कि अगर यही घटना रात के वक्त होती तो पूरा गांव आग की भेंट चढ़ जाता.उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को घर से हाई टेंशन तारें हटाने के लिए कई बार कहा गया है लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है.

लेखराज की शिकायत पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जली हुई बिजली की तार को हटाकर नई तार लगा दी लेकिन लेखराज के अनुसार समस्या अब भी ज्यों की त्यों ही बनी हुई है.उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने अगर यहां से तारों को नहीं हटाया तो न्यायालय की शरण में जाएंगे.

इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को विद्युत लाईन को सम्भालने के लिए लगने वाले सामान का आकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.