हर बागवान को पांच सेब के पौधे व किसान को मिला एक किग्रा मटर बीज .

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर उपमंडल के मलकौता गांव में आज कृषि व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में बागवानी विभाग की ओर से विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ एसएस चंदेल व बागवानी विकास अधिकारी संजीव नरयाल,व कृषि विभाग की ओर से कृषि विकास अधिकारी विकास कपूर व कृषि प्रसार अधिकारी डॉ नवीन ठाकुर ने बागवानों व किसानों को आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से बागवानी व कृषि करने की तकनीक के बारे में जानकारी दी.डॉ एसएस चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत भरमौर उपमंडल के चार गांवों मलकौता,उलांसा,लूणा व भरमौर के बागवानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया है.जिसमें से उलांसा के बागवानों के लिए बीते माह जागरूकता शिविर आयोजित किया जा चुका है जबकि आज मलकौता के बागवानों को बागवानी के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई है.उन्होंने कहा कि गांव के सौ बागवानों को सेब के पांच पांच पौधे भी दिए गए हैं.उन्होंने बागवानों से आह्वान किया कि बागवानी विभाग द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार दवाई छिड़काव,पौधों को खाद डालना व छंटाई करें ताकि बेहतर फसल उत्पादित की जा सके.

इस अवसर पर मौजूद कृषि प्रसार अधिकारी नवीन ठाकुर ने कहा कि किसानों को उन्नत खेती व बे मौसमी सब्जियां उगाने,शुन्य लागत खेती,केंचुआ खाद तैयार करने जैसे आवश्यक मुद्दों पर जानकारी दी गई है.उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में सौ किसानों को एक एक कि.ग्रा. अर्केल प्रजाति का उन्नत मटर बीज वितरित किया गया है.उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे खेतों की उर्वरकता बचाने के लिए रासायनिक खादों का उपयोग न करें.

कार्यशाला में सौ से भी अधिक बागवान प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचे थे.जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.