मणिमहेश ट्रस्ट की हुई बैठक,चौरासी मंदिर में बगलामुखी मंदिर जैसी पूजा व्यवस्था अपनाने का सुझाव.

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र  भरमौर उपमंडल के मुख्यालय मेें श्री मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कहा चौरासी मंदिर परिसर के चारों ओर अवैध कब्जों को हटाने के लिए 7 दिसंबर को पूरे परिसर की निशानदेही की जाएगी जिसके लिए संबंधित विभागों को विधायक कपूर ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है।इस दौरान बैठक में चर्चा की गई की कॉलेज भवन के निर्माण व मौजूदा हॉस्पिटल के पास नए हॉस्पिटल भवन के निर्माण हेतु नए संपर्क मार्ग का निर्माण करवाना प्रस्तावित है जिसके लिए भूमि चयन की तमाम औपचारिकताएं भी जल्द पूरी करने के लिए विधायक ने निर्देश जारी किए थे जिसके चलते बाबाजी की कुटिया से संपर्क मार्ग का निर्माण करवाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन बैठक में ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि घराट नाले की ओर से भी  संपर्क मार्ग का निर्माण हो सकता है जिसके लिए संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों की टीम का ज्वाइंट इंस्पेक्शन करवाया जाए जिसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने हामी भरते हुए कहा कि संपर्क मार्ग के निर्माण में कम से कम लोगों का नुकसान हो इसलिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाए जिसके लिए जल्द ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर संभावना तलाशी जाएगी।

बैठक में ट्रस्ट की आय और व्यय पर चर्चा करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पी पी सिंह ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान विभिन्न स्रोतों से 44,24,762 रुपए की श्री मणिमहेश ट्रस्ट को आय हुई तथा 24, 65, 212 रुपए विभिन्न कार्यों के लिए खर्च किए गए  । उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के खाते में गत वर्षो से लेकर अब तक 78,31,000 की धनराशि जमा है। बैठक में विधायक ने खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने बस स्टैंड से चौरासी मंदिर परिसर तक नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाये। बैठक में मौजूद अधिशासी अभियंता भरमौर इंद्र सिंह उत्तम ने सुझाव देते हुए कहा कि चौरासी मंदिर परिसर में बगलामुखी मंदिर में पूजा का चलन शुरू किया जाए ताकि मंदिर में अधिक श्रद्धालुओं के आगमन से ट्रस्ट की आय में बढ़ोतरी हो सके इस दौरान विधायक ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रस्ट में नए सदस्यों को शामिल करने हेतु मामले पर पत्राचार जल्द करवाई जाए। बैठक मे ट्रस्ट के सदस्य हरि शरण, कन्हैया, अनिल कुमार,लक्ष्मण व  जोगिंदर सहित वन मंडल अधिकारी भरमौर खंड चिकित्सा अधिकारी एसडीओ आईपीएच आदि मौजूद रहे।