Site icon रोजाना 24

खुल रहे हैं लापरवाह अध्यापकों के कारनामें कोई हफ्ते से तो कोई एक माह से नहीं पहुंचा स्कूल…औचक निरीक्षण रिपोर्ट.

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर में अच्छी शिक्षा व्यवस्था की बनावटी परत को यहां तैनात अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने उधेड़ कर नंगा कर दिया है.एडीएम भरमौर कुछ अर्से से शिक्षण संस्थानों में व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं.इन औचक निरीक्षणों से शिक्षा से खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे हैं.

अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला तुन्दाह का औचक निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां तैनात मुख्य शिक्षक एक माह से स्कूल ही नहीं गया था जिस कारण स्कूल के बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित थी.वहीं स्कूल में साफ सफाई भी बदहाल थी.औचक निरीक्षण के दौरे के दौरान एडीएम भरमौर ने रास्ते में रावमापा मांधा का भी औचक निरीक्षण किया तो इस स्कूल से भी दो अध्यापक अनुपस्थित पाए गए.यहां भी छात्रों की पढ़ाई का स्तर काफी नीचे था.

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई का स्तर निजि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मुकाबले अनुपातिक रुप में कम हो रहा है.इसी समस्या को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को निजि स्कूलों में पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वे अब तक एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं व  बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांच चुके हैं लेकिन किसी भी स्कूल में यह संतोषजनक नहीं है.उन्होंने कहा कि अध्यापकों का अनुपस्थित रहना बच्चों की पढ़ाई मुख्य बाधा बना दिख रहा है.उन्होंने कहा कि वे बच्चों की शिक्षा के प्रति कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.ऐसी लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों की सूची तैयार कर सरकार को भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा चलाए गए इस औ चक निरीक्षण अभियान की सब जगह प्रशासन की जा रही है.जबकि लापरवाह अध्यापक लोगों के निशाने पर आ गए हैं.लोगों का कहना है कि पूरा वर्ष पढ़ाई करने के बाद अब परीक्षाओं सा दौर चल रहा है ऐसे में बच्चों का शैक्षणिक स्तर नीचा है तो यह अध्यापकों के लिए शर्मनाक है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के विधायक ने भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में आ रही कमी पर अपनी राय व्यक्त की थी.जिसकी पूरे प्रदेश के आम लोगों की तो सराहना मिली  थी लेकिन सरकार के मंत्री को उनकी राय पसंद नहीं आई थी.

Exit mobile version