Site icon रोजाना 24

पांच दिसम्बर को मलकौता के बागवान बनेंगे जागरूक.

रोजाना24,भरमौर :-भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अनुसार उद्यान विभाग भरमौर इस बगवानी उपमंडल में चयनित गांवों के बागवानों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है.जिसके तहत पांच दिसम्बर को ग्राम पंचायत सचूईं के अंतर्गत आने वाले मलकौता गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.जानकारी देते हुए विभागीय विषय वस्तु विशेषज्ञ एसएस चन्देल ने कहा कि इस शिविर में मलकौता गांव के चुने गए 100 बागवानों को सेब के पांच पांच पौधे वितरित किए जाएंगे.जबकि बागवानों को सेब की छंटाई,खाद डालने,दवाई छिड़काव की विधि सहित केंचुआ खाद जैसे कई प्रकार की तकनीकी जानकारी दी जाएगी.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में भरमौर क्षेत्र के मलकौता,लूणा,उलांसा,भरमौर गांवों के बागवानों को चुना गया है.जोकि विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले आधुनिक पौधों को रोप कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे.

Exit mobile version