Site icon रोजाना 24

ग्राम पंचायत सियूंर के प्रधान को जारी होगा कारण बताओ नोटिस !

रोजाना24,चम्बा :-.होली में जनमंच के दौरान ग्राम पंचायत सियूंर के प्रधान दुनीचंद ने कुछ जन समस्याएं प्रेषित की थीं.जनमंच पर उपायुक्त हरीकेष मीणा ने जब उनके पत्र पर उन्हें जन मंच पर बुलाया तो वे मंच पर नहीं पहुंचे .जिस पर उपायुक्त ने उक्त प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि यह पहले से ही बता दिया गया था कि जनमंच में शिकायत कर्ता को स्वयं उपस्थित होना जरूरी है.ताकि वह स्वयं लोगों के समक्ष मामले की जानकारी देकर अपना पक्ष रख सके.उन्होंने कहा कि जनमंच में शिकायत भेज कर स्वयं न उपस्थित होने वाले लोगों की समस्याओं पर चर्चा नहीं की जाएगी.दुनीचंद ने रावी नदी पर प्रस्तावित बस योग्य ज्यूरा पुल,सड़क से जुड़े आवश्यक मुद्दों की समस्याएं प्रेषित की थीं.

हालांकि उनकी समस्या पर जबाव देते हुए अधिशाषी अभियंता लोनिवि भरमौर मंडल इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि इस पुल का निर्माण नाबार्ड की सहायता से बनाया जा रहा है.जिसका अनुमानित खर्च सात करोड़ रुपये है.विभाग ने अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी कर नाबार्ड को भेज दी हैं.

Exit mobile version