रोजाना24,चम्बा :- जनमंच में 153 समस्याओं में से 44 का हुआ निपटारा.
भरमौर उपमंडल के होली में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम में पंचायती राज,ग्रामीण विकास,पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी.कार्यक्रम में जिला चम्बा के सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा उपायुक्त चम्बा हरिकेश मीणा,पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका भटुंगरू,अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने लोगों की समस्याओं का निपटारा किया.
जनमंच कार्यक्रम के लिए चम्बा से होली जा रहे मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सड़क मार्ग की बेहाल दशा पर नाराजगी जताई व लोक निर्माण विभाग को इसे ठीक करने के निर्देश दिए.इस दौरान विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सितम्बर माह में भारी बरसात के कारण सड़क की यह हालत हुई है.
कार्यक्रम में कुल 153 समस्याएं व मांगें पहुंची जिन में से 44 का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया जबकि शेष 109 समस्याओं को ई समाधान में डाल दिया गया है.उपायुक्त चम्बा ने कहा कि ई समाधान में डाली गई सभी समस्याओं का समाधान पंद्रह दिनों में कर दिया जाएगा.इस दौरान 196 प्रमाण पत्र,18 लोगों के आधार कार्ड, 09 अक्षमता प्रमाण पत्र,बेटी है अनमोल के तहत 24,154 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,गृहणी सुविधा योजना के तहत 70 घरेलु गैस सिलेंडर वितरित किए गए.
इस दौरान क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने लोगों को घर द्वार पर समस्याएं सुलझाने व सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिया.