Site icon रोजाना 24

विद्युत विभाग दिलाएगा स्पार्किंग के खतरे से मुक्ति !

रोजाना24,चम्बा :- स्पार्किंग के कारण आगजनी के खतरे को कम करने के उद्देश्य से भरमौर विद्युत उपमंडल में पुरानी पीवीसी तारें हटाकर नई तारें लगाने की प्रक्रिया शुरु की गई है.जिसमें ग्राम पंचायत क्वारसी में लोगों की बिजली के मीटरों तक बिजली पहुंचाने वाली पुरानी हो चुकी पीवीसी के स्थान पर नई तार लगाने के लिए एक हजार मीटर नई पीवीसी तार भेजी गई है.वहीं ग्राम पंचायत उलांसा के सुलाखर गांव में भी पुरानी तारें हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 

प्री जनमंच में लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घरों को कई दशक पूर्व दिए गए बिजली के क्नैक्शन की तारों को आज तक बदला नहीं गया जिस कारण इन तारों में अक्सर स्पार्किंग होती रहती है.कई बार इससे आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं.लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी एक तार से दूसरी तार को जोड़ने के बाद उस गांठ को उपयुक्त उपकरणों से ढकते तक नहीं हैं जिस कारण करंट दीवारों,भूमि व खम्भों आदि में भी पहुंच जाता है.जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है.

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत उलांसा व क्वारसी के गांवों में पुरानी पीवीसी तारें हटाकर नई तारें लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया.उन्होंने कहा कि जहां भी पुरानी तार बदलने की जरूरत होगी वहां नई तार डाली जाएगी.

Exit mobile version