Site icon रोजाना 24

जनमंच आयोजन को प्रशासन है तैयार… समस्याओं का होगा समाधान.

रोजाना24,भरमौर :- 2 दिसंबर को  भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र की होली उप तहसील में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे.होली उप तहसील की 13 पंचायतों के लोगों की शिकायत एवं जन समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जाएगा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पी पी सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि जनमंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण  कार्यक्रम में अपनी समस्याओं का निवारण करवाएं.इस कार्यक्रम में आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,इंतकाल, परिवार नकल जॉब कार्ड,हेल्थ कार्ड,राशन कार्ड,आदि भी मौके पर ही बनाए जाएंगे.होली उप तहसील की 13 ग्राम पंचायतों होली कुठेड़़, दियोल,कुलेठ, लामू, सांह, क्वारसी,उलांसा,चणहौता,सियूंर,गरोला, नयाग्रां,बजोल,  के लोगों की शिकायतों समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जनमंच से समस्याएं सुुुलझाने के लिए लोगों को प्रिंट,इलैैक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडियाा,आंगनवाड़ी,आशा, पंचायत प्रतिनिधियोंं के माध्यम से जानकारी पहुंचाई गई है.

जनमंंच की तैयारियों के लिए तैनात नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी किशन चंद ने आज होली के इको पार्क में जन मंच की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Exit mobile version