Site icon रोजाना 24

लामू में लगा प्री जनमंच…घर द्वार पर समस्याएं हल होने से लोग हुए खुश .

रोजाना24,चम्बा :- आज 28 नवंबर 2018 विधानसभा क्षेत्र भरमौर पांगी की दूरदराज ग्राम पंचायत लामू मे प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने की। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सांह व कंवारसी के लोगों को कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विकासात्मक व जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं से जागरूक कराया। एडीएम भरमौर ने बताया कि प्री जनमंच का मुख्य उद्देश्य आम जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निवारण करना है उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 2 दिसंबर को होली में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भी अपनी जन समस्याओं का त्वरित व प्रभावशाली तरीके से निवारण करवाएं। जिसमे पंचायती राज ग्रामीण विकास व पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर अध्यक्षता करेंगे। लामू मेंं प्री जनमंच में 11 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र राजस्व विभाग ने लोगों को जारी किए। इसके अतिरिक्त 3 जन समस्याएं प्रस्तुत की गई जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया प्री जनमंच  मे 15 मांगें लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई जिन्हें संबंधित विभागों को अवलोकन व निपटारे हेतु ई समाधान में अपलोड हेतु प्रेषित की गई। इसके अतिरिक्त 8 आईआरडीपी के प्रमाण पत्र व 8 परिवार नकलेें भी जारी की गई।

वीरवार में 29 नवंबर को न्याग्रा पंचायत में न्याग्रां व बजोल ग्राम पंचायतों की प्री जनमंच में शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा भरमौर प्रशासन से संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वे प्री जनमंच कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Exit mobile version