रोजाना24,चम्बा :- शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में फाइनल परीक्षाएं हुईं शुरू.
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के स्कूल शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में शामिल हैं जिस कारण यहां वार्षिक परीक्षाएं दिसम्बर माह में ही करवा ली जाती है.इस कड़ी में आज क्षेत्र के स्कूलों में पांचवी व आठवीं कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो गई.दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं.पांचवी कक्षा का आज हिन्दी व आठवीं कक्षा का आज विज्ञान विषय की परीक्षा थी.कल 28 नवम्बर से नवम कक्षा की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी. नवम् कक्षा का समाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा होगी. खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले 66 राजकीय व 9 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र सम्बन्धित स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं.परीक्षा का समय तीन घंटे का है.सभी स्कूलों में बच्चों की परीक्षा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.
गौरतलब है कि 27 नवम्बर से बोर्ड के तहत आने वाली कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हुई हैं तो वहीं गैर बोर्ड की कक्षाओं प्रथम से चार व छठी,सातवीं कक्षाओं की परीक्षाएं तीन दिसम्बर से शुरू होंगी.वहीं कुछ निजि स्कूलों ने नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी कक्षाओं की परीक्षाएं पहले ही समाप्त कर ली हैं.