Site icon रोजाना 24

कन्या हॉस्टल में यह सब देखकर एडीएम भी रह गए दंग !

रोजाना24,चम्बा :- वाह सरकार ! हर घर को गैस सिलेंडर…कन्या हॉस्टल के लिए लकड़ी ?

भरमौर उपमंडल के होली स्थित राजकीय कन्या छात्रावास में बेशुमार समस्याएं हैं.छात्रावास में छात्राएं किस हाल में रह रही हैं यह जानकारी लेने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि हॉस्टल में छात्राओं के बिस्तर काफी पुराने थे.बाथरूम व टॉयलेट बदहाल थे,हॉस्टल में छात्राएं सब काम स्वयं ही निपटा रहीं थीं.इस कड़कड़ाती सर्दी में ठंड से बचने के लिए छात्राओं के कमरों में हीटर नहीं थे तो नहाने के लिए गर्म पानी के लगाए गए गीजर भी खराब पड़े थे.

एडीएम भरमौर ने जब हॉस्टल के किचन का निरीक्षण किया तो वहां गैस सिलेंडर के स्थान पर लकड़ी से जलता चुल्हा देखकर दंग रह गए.क्योंकि एक ओर सरकार प्रदेश के हर रसोईघर को धुआं मुक्त बनाने में जुटी है जिसके लिए उज्जवला,मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं वहीं इस हॉस्टल की रसोई लकड़ी जलाकर पकाई जा रही थी.

इस दौरान उन्होंने हॉस्टल की छात्राओं के साथ बैठकर उनके समक्ष पेश आ रही समस्याओं के बारे में पूछा.उन्होंने हॉस्टल वार्डन व प्रधानाचार्य को हॉस्टल की तमाम समस्याओं को तुरंत दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्टल में शिकायत व सुझाव बॉक्स स्थापित किया जाए.ताकि छात्राएं अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचा सकें.

गौरतलब है कि पखवाड़ा पूर्व ही एडीएम भरमौर ने नायब तहसीलदार भरमौर को औचक निरीक्षण कर  व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी थी लेकिन नायब तहसीलदार खिड़कियों के शीशे टूटने व फर्श टूटने जैसी साधारण समस्याएं ही देख पाए थे जबकि एडीएम भरमौर ने वो सब भी देखा जो नायब तहसीलदार की नजरों में नहीं आया.

बहरहाल अतिरक्त जिला दंडाधिकारी के औ चक निरीक्षण के बाद हॉस्टल में छात्राओं के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद जगी है

Exit mobile version