……फिर जला घर एक गरीब का.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर उपमंडल की प्रंघाला पंचायत के राजौर गांव में आगजनी से एक घर आग की भेंट चढ़ गया.घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुक्सान का आकलन कर रही है.

प्राप्त जानकारी अनुसार रविंद्र सिंह उर्फ टणु अपने बच्चों व मां के साथ घर में सोया हुआ था .रात के करीब तीन बजे घर के बाहर लटकी बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया.जिस कारण लकड़ी के बने रविंद्र सिंह के घर को आग लग गई.रविंद्र सिंह के बेटे ने घर के बाहर हुए शॉर्ट सर्किट की आवाज को सुन लिया जिस पर उसने अपने पिता को आग लगने की सूचना दी.लकड़ी के बने घर में लगी आग को काबू में पाने के लिए रविंद्र सिंह ने शोर मचाया तो गांव के लोग तत्काल आग बुझाने के कार्य में जुट गए .लोगों की सहायता से घर से कुछ सामान निकाला जा सका व घर के कुछ हिस्से को भी जलने से बचा लिया गया.

राजस्व विभाग ने सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि रविंद्र सिंह उर्फ टणु भरमौर मुख्यालय में लोगों का सामान ढोकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है.बिजली के शॉर्ट सर्किट के बारे में उसके बेटे दो बार अपने पिता को जगा कर बताने की कोशिश की लेकिन दिन भर की मेहनत से थक कर चूर हो चुके रविंद्र सिंह की नींद नहीं टूटी.आगजनी की


घटना ने उसे पूरी तरह तोड़ डाला है.रविंद्र का कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह अपने परिवार के लिए नया घर बना सके.

आपको याद दिला दें कि इससे पूर्व दीपावली की रात भरमौर मुख्यालय में संजय कुमार का घर आगजनी का शिकार हो गया था और पूरा परिवार बेघर हो चुका है.